[Team insider] रामगढ़ जिला के बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लईयो में हथियारबंद नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। ईट भट्ठा परिसर में खड़े एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर और एक बाइक को आग के हवाले कर मजदूर के साथ कि मारपीट काम बंद रखने की दी चेतावनी। बताया जाता है कि नक्सलियों ने ईंट भट्ठा चलाने के एवज में पांच लाख रुपये की लेवी की मांग की थी।
मजदूरों के साथ मारपीट की, काम बंद करने की दी धमकी
घटना को लेकर मजदूरों ने एसपी को बताया कि 15-20 की संख्या में वर्दीधारी हथियारों से लैश नक्सलियों ने ईंट भट्ठा में धावा बोल दिया। पहले नक्सलियों ने भट्ठा के मुंशी रितीक ठाकुर, रामजी यादव व कालेश्वर मेहता को खोजने लगे। नहीं मिलने के बाद मजदूरों के साथ उनलोगों ने मारपीट करते हुए काम बंद करने की धमकी देते हुए जेसीबी, ट्रैक्टर व बाइक में आग लगा दी।
ईंट भट्ठे के करीब 300 मजदूर काम पर नहीं आए
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ईंट भट्ठे के करीब 300 मजदूर काम पर नहीं आए। घटना की सूचना पाकर एसपी प्रभात कुमार, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे लइयो पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है। जिला पुलिस बल व रहावन कैंप के सीआरपीएफ बटालियन नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करते हुए समीप के झूमरा पहाड़ व जंगल में अभियान चला रही है।