[Team insider] राजधानी रांची के नगडी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ के समीप खड़ी स्कूल बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आफरा-तफरी के महौल बन गया। वहां मौजुद लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की भरकस कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया।
कुछ दिन पहले भी खड़ी स्कूल बस में लग गई थी आग
मौके पर नगड़ी थाना और पीसीआर टीम किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए खड़ी रही। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। क्योंकि इन दिनों रांची में इतनी अत्यधिक गर्मी पड़ रही है जिसके कारण कुछ दिन पहले भी खड़ी स्कूल बस में आग लग गई थी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided