[Team Insider] राज्य सरकार ने शोभायात्रा को हरी झंडी दे दी है । बता दे कि कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से हर त्योहारों में पाबंदियां लगाई गई थी। वही इस बार 2 वर्षों के बाद सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा निकालने को लेकर राज्य सरकार तैयारी कर रही है।
शोभायात्रा निकालने को लेकर SOP जल्द होगी जारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वही मुख्य सचिव इसके लिए SOP जारी करेगी। कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति राज्य सरकार देगी। वही सरकार के दिशा निर्देश और गाइडलाइन का पालन करना होगा । मास्क लगाना आवश्यक होगा। मिली जानकारी के अनुसार 1 से 2 दिनों में मुख्य सचिव शोभा यात्रा को लेकर SOP जारी कर देंगे।
4 अप्रैल को सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी
बता दें कि 4 अप्रैल को सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार है । दोनों त्योहारों में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाती है। शोभा यात्रा की अनुमति देने के अनुरोध को लेकर रामनवमी से जुड़े कई संगठन और सरहुल से जुड़े केंद्रीय सरना समिति समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सीएम से मुलाकात की थी।
कोरोना गाइडलाइन के तहत निकाली जाएगी शोभायात्रा
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले 2 सालों से रामनवमी और सरहुल में शोभायात्रा नहीं निकल सकी थी। 2020 में कोरोनावायरस की पहली लहर और 2021 में दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था। जिसके कारण सरकार ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी। लेकिन इस बार कोरोना के कम केसेस होने के कारण सरकार शोभायात्रा निकालने को लेकर तैयारी कर रही है। लेकिन कोरोना के गाइडलाइन और दिशा निर्देश है उसके तहत ही शोभायात्रा निकाली जाएगी।