[Team Insider] राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए सोमवार से खुल रहा है। जो 27 मार्च तक लोगों के लिए खुला रहेगा। कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए नहीं खोला गया था।
आम लोगों के लिए खुला राजभवन
2 वर्षों बाद राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। जहां सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लोग घूम सकेंगे।कोई भी व्यक्ति उद्यान में राजभवन के गेट नंबर 2 से सिक्योरिटी चेकिंग के बाद जा सकेगा।वही अंदर जाने का समय 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही है। वही राजभवन उद्यान में जाने से पहले लोगों को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। राजभवन में एंट्री निशुल्क है। इसके साथ साथ कोरोना गाइडलाईन का भी पालन करना होगा।
क्या है खास
दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रन पार्क, कृत्रिम पहाड़, झरने, मॉडर्न आर्ट गैलरी के साथ-साथ राजभवन की दीवारों को सोहराय पेंटिंग देख सकेंगे। जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।इसके साथ साथ राजभवन के उद्यान में 8000 गुलाब के नए पौधे के अलावा उद्यान में 500 फलों के पौधों की श्रृंखला में संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, एप्पल बेर, 3 प्रकार के नींबू आम लोगों को हॉर्टिकल्चर के प्रति आकर्षित करेगा।
म्यूजिकल फाउंटेन रहेंगे चालू
इतना ही नही राजभवन उद्यान के फूलो झान्हो उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन हमेशा चलता रहेगा जो लोगों को खासा आकर्षित करेगा। इसके साथ ही उद्यान में रुद्राक्ष, कल्पतरु जैसे दुर्लभ पौधे भी देखे जा सकते हैं।