[Team Insider] अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश बुधवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 1 अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ ‘मूल्य वृद्धि’ ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है।
महंगाई ‘इवेंट’ है
उन्होंने कहा कि देश में अब महंगाई ही ‘इवेंट’ है।देश महंगे मोदी-वाद से पस्त और त्रस्त है। भाजपा की चुनावी जीत लूट का लाइसेंस बन गयी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का नए साल का उपहार देश पर 1,25,407.20 करोड़ का बोझ लाद दिया है। महंगाई हर व्यक्ति की रोजी-रोटी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
महंगाई नागरिक के जीवन का अभिशाप बन गई है
उन्होंने कहा कि महंगाई हर परिवार के जीवन और आजीविका पर हमला बोल रही है। हर नागरिक के जीवन का अभिशाप बन गई है।महंगाई एक दैनिक कार्यक्रम बन गई है। जिसका जश्न भाजपा और मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों का उपहास करने के लिए मनाया जा रहा है।क्योंकि मोदी है तो यही मुमकिन है।