[Team Insider] झारखंड विधानसभा के बाहर सोमवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पर कोयला चोरी का आरोप लगाया है। इसको लेकर विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने विरोध जताया है।
मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
भाजपा विधायकों ने राज्य के मुख्यमंत्री पर कोयला चोरी करवाने और तत्कालीन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया लगाया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर भी इस्तीफा की मांग की है। भाजपा के विधायक विरोध करते हुए वेल तक पहुंचे थे।
कोयला चोर के लगाए नारे
भाजपा विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना देकर कोयला, पत्थर, बालू लूटनेवाली सरकार के नारे लगाए। इनके द्वारा हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य में लगातार सरकार के देखरेख में कोयला, पट्टधर, बालू को लुटवाया जा रहा है। वही विधायक अमर बावरी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीबों को बालू नहीं मिल रहा है। भाजपा इस मामले को लेकर सदन से सड़क तक आवाज बुलंद करते रहेगी।
मुद्दा विहीन हो गई है विपक्ष
वही सत्ताधारी दल के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भाजपा के इस रवैया पर कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इस वजह से यह ऐसे बयान देते हैं। उन्होंने भाजपा विधायकों पर सीधे तौर पर सदन को बाधित करने का आरोप लगाया है।