[Team insider] नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कराने का काम शुरू किया है। बुधवार शाम को दुकान शिफ्ट कराने के दौरान दुकानदारों और नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के बीच झड़प हो गई। दुकानदारों का कहना था कि रांची नगर निगम जबरन सभी दुकानों को रजिस्ट्री ऑफिस के पास डंप करना चाहती है। दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि पहले दुकानों के लिए जगह दी जाए। उसके बाद दुकानों को हटाया जाए। इसलिए शिफ्टिंग का काम रोक दिया गया है।
कई दुकानें टूट गई
नगर निगम के द्वारा दोनों चिन्हित दुकानों में भर जाने के बाद दुकानदारों ने और जगह देने की बात कही। निगम जबरन सभी दुकानों को रजिस्ट्री ऑफिस के पास गिराने लगा। सिटी मैनेजर अंबुज कुमार ने कहा कि सभी 289 दुकाने रजिस्ट्री ऑफिस के पास गिरेंगे, दुकानदारों ने और जगह देने की बात कही। लेकिन नगर निगम जबरन दुकाने गिराने लगे। इस दौरान कई दुकानें टूट गई इसका दुकानदारों ने विरोध किया।
अभी भी 200 दुकानों की शिफ्टिंग होनी है
दुकानदारों ने यह भी बताया कि मोरहाबादी में एमटीएस और रजिस्ट्री ऑफिस के पास सिर्फ 100 दुकानें ही शिफ्ट हो पायी हैं। अभी भी 200 दुकानों की शिफ्टिंग होनी है, जिनके लिए रांची नगर निगम ने कोई जगह नहीं दिया है। दुकानदार इस बात पर डटे हुए हैं कि रांची नगर निगम सभी दुकानों के लिए पहले जगह दे, तभी शिफ्टिंग कराये।