[Team insider] मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुवार को दिवंगत रुपेश पांडे की माता उर्मिला देवी को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र और 5 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत रुपेश के परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। आपके साथ सरकार खड़ी है। आपकी जो भी समस्या या जरूरत होगी, उसे सरकार हरसंभव पूरा करने की कोशिश करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बरही विधायक उमाशंकर आकेला और स्व. रुपेश पांडे के माता और पिता सहित परिजन सहित कई लोग मौजूद रहे।
जल्द पूरे मामले का होगा, मिलेगा इंसाफ
मुख्यमंत्री ने दिवंगत रूपेश के परिजनो को भरोसा दिलाया कि सरकार के स्तर पर उसकी हत्या की जांच हर दृष्टिकोण से की जा रही है। उसकी हत्या क्यों और कौन इसमें शामिल है ? जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको हर हाल में इंसाफ मिलेगा।
मामले की जांच CBI से कराने का आग्रह किया था
पिछले दिनों मुख्यमंत्री से माता और पिता ने मुलाकात कर, दिवंगत पुत्र के लिए न्याय मांगकर मामले की जांच CBI से कराने का आग्रह किया था। जिसके बाद ने परिजनों को आश्वस्त किया था कि परामर्श के बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी। रूपेश मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की जाएगी। वहीं सीएम ने रूपेश की मां के स्थायी जीवन यापन की व्यवस्था हेतु उपायुक्त हजारीबाग को निर्देश दिया था।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई थी झड़प
बता दे विगत दिनों प्रतिमा विसर्जन के दौरान हजारीबाग के बरही में दो पक्षों में झड़प हुई थी, जिसमें रुपेश पांडे नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं कई दिनें के लिए बंद कर दी गई थी। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष द्वारा काफी राजनीति भी हुई थी। राज्य में इस मुद्दे को लेकर कई दिनों तक आंदोलन भी चला था।