[Team insider] राज्य सरकार ने देवघर त्रिकूट पर्वत रोप वे हादसे की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। इस समिति में झारखंड सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पर्यटन,कला, संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, नेशनल हाईवे एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा नामित प्रतिनिधि और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी धनबाद के द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य बनाए गए हैं।
इसके साथ ही समिति के अध्यक्ष द्वारा देश के किसी भी संस्थान से विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। इस समिति के द्वारा 2 महीने के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित किया जाएग।
46 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचाया गया था
बता दें कि 10 अप्रैल को देवघर त्रिकुट पहाड़ पर रोप वे हादसा हुआ था। जिसमें 3 लोगों की जान गई थी। जबकि 46 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचाया गया था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, थल सेना, वायु सेना और आइटीबीपी के जवान शामिल थे।