[Team Insider] सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बदहाली की खबरें आती रहती है इस बार भी कुछ ऐसे ही खबर एक बार फिर भी सामने आ रही है।
जमीन पर इलाज कराने को मजबूर मरीज
दरअसल रिम्स में डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज इन दिनों जमीन पर इलाज कराने को मजबूर है। तमाम आश्वासनों के बाद भी राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। यहां प्रत्येक दिन राज्यभर से लगभग 2000 मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं। लेकिन सभी को बेड नहीं मिल पाता है।
बेहतर सुविधाएं देने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं
राज्य सरकार ने उसे दिल्लीी के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की तर्ज पर विकसित किया है और यहां मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन इस घटना ने उन तमाम दावों की पोल खोल दी। सवाल ये है कि जब राज्य के सबसे बड़े अस्पताल का ये हाल है बाकी सरकारी अस्पतालों में क्या मंजर होगा।