[Team Insider] झारखंड सेक्टर मुख्यालय सीआरपीएफ धुर्वा में सैनिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री मनोज बाजपेई और मोहम्मद जीशान अयूब खान का स्वागत सीआरपीएफ के आईजी राजीव सिंह के द्वारा किया गया। इस सैनिक मिलन समारोह में झारखंड सेक्टर और इसके अधीन ऑफिस और यूनिटों में कार्यरत अधिकारी, महिलाएं और जवान उपस्थित थे।
सीआरपीएफ भारत के महत्वपूर्ण बलों में से एक
मनोज बाजपेई ने सभी अधिकारियों, जवानों और सीआरपीएफ परिवार के सदस्यों का सैनिक मिलन समारोह में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ भारत के महत्वपूर्ण बलों में से एक है, जिस पर देश की आंतरिक सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी है। और यह बल विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है. सीआरपीएफ के जवान सघन जंगलों, बर्फीली इलाके और देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे हैं। सही मायने में सीआरपीएफ के जवान देश के असली नायक हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी अपनी अगली वेब सीरीज की शूटिंग झारखंड में कर रहे हैं। इसकी वजह से वे पिछले काफी दिनों से झारखंड में ही है।