[Team insider] पुलिस ने 64.85 लाख रुपये की साइबर ठगी मामले का खुलासा किया है। ठगी का ये मामला 2021 मार्च का है जब साइबर अपराधियों ने सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड(सीसीएल) अधिकारी से 64 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे लेकर डेड इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 64।85 लाख रुपये की ठगी का एफआईआर दर्ज कराया था। करीब एक साल बाद इस मामले में सीआईडी की टीम ने दिल्ली से एक अपराधी संदीप सैनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी मोबाइल नंबर से लोगों को कॉल करके डेड इंश्योरेंस पॉलिसी और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। झांसे में आए लोगों से खाता में रुपये मंगवाता था।
2021 के में साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करवाई थी
दरअसल ये पूरा मामला रांची के पंडरा का है। जहां के निवासी ओम प्रकाश वर्मा ने साल 2021 के मार्च महीने में सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने साइबर अपराधियों पर एचडीएफसी की डेड इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर कुल 64 लाख रुपये से ज्यादा के ठगी का आरोप लगाया था। ठगों के द्वारा रुपयों का ट्रांजेक्शन अलग अलग खातों में की गई थी।
संदीप सैनी एक साइबर अपराधी है
मामला दर्ज होने के बाद सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान सीआइडी को ये पता चला कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला संदीप सैनी एक साइबर अपराधी है और उसी ने अपने एक दूसरे साथ के साथ मिलकर ठगी के इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। संदीप के पास कई दस्तावेज मिले हैं, जिससे ये पता चलता है कि वो ठगी के इस धंधे को कैसे अंजाम देता है।
संदीप पहले भी जेल जा चुका है
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और सिम बरामद किया है। आरोपी संदीप कुमार यूपी के मुरादाबाद थाना क्षेत्र से ठगी के मामले में ही जेल जा चुका है। संदीप वर्तमान में जमानत पर है। इस मामले में बीते साल 8 नवंबर 21 को अप्राथमिकी अभियुक्त रवि सिंह को जेल भेजा जा चुका है। रवि लखनऊ जिले में स्थित सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल नगर का रहने वाला है।