[Team insider] पूजा सिंघल के कई लोकेशन पर ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है। वहीं पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के घर रेड मामले में सुमन को हिरासत में लिया गया। ईडी की टीम शनिवार को सुमन को अपने साथ ले गई। सुमन के घर और आवास से बरामद दस्तावेजो और कैश को लेकर टीम पूछताछ करेगी। सुमन के भाई को ईडी ने कल रात में किया डिटेन था, हलांकि सुमन के भाई पवन को फिलहाल ईडी ने छोड़ा दिया है।
काफी महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज मिले
ED द्वारा रांची स्थित कोकर में एक चार्टेड अकाउंटेंट सुमन सिंह के यहां छापेमारी के दौरान 17 करोड़ 50 लाख और 1 करोड़ 80 लाख नकद अभिषेक के घर से बरामद हुआ है। ईडी को चार्टेड अकाउंटेंट के यहां से छापेमारी के दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज मिले हैं।
पल्स हॉस्पिटल में ईडी की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी
झारखंड कैडर की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई राज्यों में स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार सुबह से छापेमारी शुरू की थी। कल उनके सीए सुमन सिंह के आवास से 19 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किये गये थे। वहीं शनिवार को दूसरे दिन भी ईडी ने अपनी छापेमारी की कार्रवाई जारी रखी हुई है। IAS पूजा सिंघल के राँची के बरियातू रोड स्थित पल्स हॉस्पिटल में ईडी की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है।
महाराष्ट्र के अस्पताल में इन्वेस्टमेंट की मिली सूचना
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कल जो दस्तावेज मिले थे उनकी जांच ईडी गहराई से कर रहा है। इन कागजातों की जांच में पूजा सिंघल द्वारा महाराष्ट्र के एक अस्पताल में इन्वेस्टमेंट करने की भी जानकारी मिली है। इसीके आधार पर भी ईडी की जांच आगे जारी रहेगी ।