{Team insider] अवैध खनन मामले में खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल के आवास पर अहले सुबह से ही ED छापेमारी की गई। वहीं बताया जा रहा है झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर की गई है। अफसर के करीबी CA के घर से 25 करोड़ रुपए कैश बरामद हुई। हलांकि इसकी कोई आधिकरीक पुष्टि नहीं हुई। वहीं पैसे की गिनती के लिए ईडी की ओर से मशीन मंगाया गया है। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं।
ED ने एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी की
ED ने शुक्रवार की सुबह एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम ने झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक साथ झारखंड के रांची, धनबाद, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली-NCR में छापे मारे हैं।
वहीं रांची के कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लॉक नंबर 9, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की सूचना है। यहां याद दिला दें कि पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है।