[Team insider] ऱाजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में बीती रात एक हाथी ने उत्पात मचाया। मंगा उरांव के घर की चारदीवारी और गेट को तोड़ दिया। नवनिर्मित हाईकोर्ट के बाउंड्री में घुसकर इधर-उधर घूमता रहा। रात 2 बजे ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ा गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में हाथी जंगल में जाकर छिप जाते हैं और रात ढलते ही गांवों में आ धमकते हैं लेकिन, वन विभाग की ओर से अभी तक जंगली हाथियों से ग्रामीणों को निजात दिलाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
बेड़ो में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला था
बता दें कि पिछले सप्ताह राजधानी के बेड़ो में एक बार जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला था। जहां गांव में घुसे जंगली हाथी ने 16 अप्रैल को 11 साल के बच्चे को कुचलकर घायल कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीण और परिजन गंभीर रूप से जख्मी हुए बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्चे को रिम्स रेफर कर दिया गया था।