[Team insider] रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी से 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण लोग रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से नहीं बना पा रहे थे, लेकिन इस बार सरकार की तरफ से छूट मिलने के बाद राम रामनवमी को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है। वही रामनवमी के रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाए इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम राजधानी रांची के मुख्य सड़क में किया गया है।
आईपीएस स्तर के 3 अधिकारी के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था
चप्पे-चप्पे पर पुलिस और रैफ जवानों की तैनाती की गयी। खासकर संवेदनशील इलाकों में जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा सुरक्षा के इंतजामों और मॉनिटरिंग की। अकेले राजधानी में आईपीएस स्तर के 3 अधिकारी के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है। मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
ड्रोन कैमरा उड़ाते नज़र आये थाना प्रभारी
जहां संवेदनशील इलाके हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बेहतर निगरानी के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निरीक्षण किया जा रहा है। एसएसपी ने शहर का किया निरक्षण, सुरक्षा का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से आधा दर्जन से अधिक संवेदनशील जगह को चिन्हित किया गया है, जहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी खुद सड़क पर मुस्तैद है और ड्रोन कैमरा उड़ाते नज़र आये। रांची के सिटी एसपी और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी रतन टाकीज में मौजूद सुरक्षा का लिया जायजा।