[Team Insider] प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी । बता दे पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक समेत कारतूस जप्त किया है ।
भारी मात्रा में बम,राइफल, खाली मैगजीन बरामद
आतंक का पर्याय बन चुके संगठन के सब जोनल कमांडर रवि उर्फ रोहित उर्फ नत्थू उर्फ संतोष भुइयाँ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी । जिसके आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में कुंदा और लावालौंग थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में पुलिस ने यह कार्रवाई की है । एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी कर दी की उन्हें मैगजीन लगा दो कार्बाइन, आईडी बनाने में प्रयुक्त 55 बंडल डेटोनेटिंग वायर, 600 पीस जिलेटिन स्टिक, 130 पीस स्टील केन बम, एक पीस डेटोनेटर, अलग-अलग कैलिबर का 25 पीस गोली, बैरल बनाने में प्रयुक्त लोहे का 3 पाइप, चार राइफल स्प्रिंग, 6 पीस खाली मैगजीन समेत भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
पूरा मामला
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में लेवी वसूली और बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से संगठन का एक दस्ता अनगड़ा जंगल में भ्रमणशील है। इस दस्ते में टीएसपीसी के कई शीर्ष नक्सली भी शामिल है ।सूचना पर स्पेशल टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए चतरा को दहलाने की साजिश रची गई थी । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चतरा और पलामू के सीमावर्ती इलाकों में संगठन का नेतृत्व करता था। उसकी गिरफ्तारी संगठन का आर्थिक कमर तोड़ कर रख देगा। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को रीवार्ड देने की बात कही है।