[Team insider] झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बागी तेवर ने झामुमो की नींद हराम कर हेमंत सरकार को असहज कर दिया है। लोबिन ने पुरानी विधानसभा स्थित अपने आवास में शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए इस बात को दोहराया कि उनकी लड़ाई पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं है। जबतक राज्य में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू नहीं होती है, तब तक वे अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सच बोलना अगर बगावत है तो समझो कि हम बागी है।
आंदोलन को लेकर रणनीति और एजेंडा तय करेंगे
लोबिन हेंब्रम ने ऐलान किया है कि आगामी 12 अप्रैल को वे पुरानी विधानसभा में एक बैठक आयोजित करेंगे। बैठक में कई जिलों के नेता उपस्थित रहेंगे। बैठक में आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति और एजेंडा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति पर बातचीत के लिए उन्हें बुलाया जाता है। लेकिन एक शर्त पर वे जाएंगे कि सरकार लिखित दे कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरकार खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करेंगी। नहीं तो वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
राज्य के लोगों के हित में लड़ रहा हूं
पूरे झारखंड के लोगों के हित में मैं लड़ रहा हूं। लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पार्टी फोरम में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। पहले चंपई सोरेन के आवास पर बैठक बुलायी गयी। लेकिन इसे कैंसिल कर सीएम के आवास पर सभी को बुलाया गया। लेकिन वहां भी मुझे बोलने नहीं दिया गया। एक बार के विधायक से बात की गयी, पर मुझे समय नहीं मिला।
घाट-घाट का पानी पीने वाले स्टीफन शिक्षा दे रहे हैं
पुरानी विधानसभा स्थित अपने आवास में शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए लोबिन ने इस बात को दोहराया कि उनकी लड़ाई पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं है। वे तो केवल सरकार को झारखंडियों के हित में आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान लोबिन ने स्टीफन मरांडी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि घाट-घाट का पानी पीने वाले स्टीफन अब उन्हें शिक्षा दे रहे हैं। स्टीफन को शर्म आना चाहिए। गुरुजी ने कभी भी उन्हें पार्टी का झंडा और उनका फोटो लगाने से मना नहीं किया है। गुरुजी तो उनके नेता हैं। उन्होंने ही उन्हें राजनीति करना सिखाया है। अगर वे कहेंगे, तो अपना सिर काट कर दे दो, तो दे दूंगा। हेमंत सोरेन से नाराजगी को लेकर कहा कि हेमंत तो उनका भतीजा है। अगर वह कुछ गलती करेगा, तो डाटेंगे भी।