[Team insider] राशन दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी। शराब की अवैध बिक्री से मुहल्ले के लोग परेशान थे। किसी ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। सूचना रूरल एसपी मो. नौशाद आलम तक पहुंची। एसपी से इसे गंभीरता से लिया। रांची के कांके थानेदार बृज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिये। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कांके के बोड़ेया में रहनेवाले अरूण केशरी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।
भारी मात्रा में बियर और अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली
वहीं केशरी इससे साफ इनकार करते रहे कि वह किराना दुकान में शराब बेचते हैं। मगर जब सख्ती से उनसे पूछताछ की गई तो वह टूट गया और बताया कि दुकान के गोदाम में शराब और बियर रखी हुई है। उनकी निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने गोदाम में छापेमारी की। गोदाम से भारी मात्रा में बियर और अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही अरूण कुमार केशरी को अरेस्ट कर लिया।