[Team Insider] मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएस पूजा सिंघल से एक बार फिर गुरुवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ शुरू हुयी । गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था। पूजा सिंघल के गिरफ्तारी के बाद उन्हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था।
5 दिन की मिली है रिमांड
अदालत ने पूजा सिंघल से पूछताछ के लिए 5 दिनों का रिमांड ईडी को दिया है। जिसके बाद ईडी की टीम ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से पूजा सिंघल को अपने साथ लेकर ईडी दफ्तर पहुंची है। ईडी दफ्तर में एक बार फिर से पूजा सिंघल से पूछताछ चल रही है। इससे पहले गिरफ्तारी से पूर्व भी दो दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ की गई थी। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी गुरुवार की सुबह ही दफ्तर पहुंच गए हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।