[Team insider] ईट भट्ठा मालिकों से रंगदारी वसूलने आए प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल रांची के सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मैक्लुस्कीगंज थाना के ग्राम जोभिया स्थित विभिन्न ईट भट्ठा मालिकों से जेजेएमपी के पांच छह नक्सली लेवी पैसा वही का पैसा वसूलने आए हुए हैं। जिनके द्वारा पूर्व में भी ईट भट्ठा मालिकों को लेवी देने की धमकी दी जा चुकी है। उक्त घटना की कार्रवाई को लेकर सीनियर एसपी द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
एक नक्सली को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसे ही पुलिस वहां पहुंची सभी नक्सली भागने लगे। इस दौरान एक नक्सली को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा तथा अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए नक्सली ने से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अरविंद कुमार सिंह जिसकी उम्र 22 वर्ष और वह लातेहार जिला का रहने वाला बताया।
तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसे नक्सली छोड़कर भाग गए थे। अरविंद कुमार सिंह ने स्वीकार बयान में बताया कि उनके साथी पुलिस को आते देख अपने साथ सभी हथियार लेकर भाग खड़े हुए। भागे हुए नक्सली लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।