[Team insider] झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सोमवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक तौर पर परास्त हो चुकी है। अपने एजेंसियों के माध्यम से प्रदेश की सरकारों को डराने के लिए धमकाने और चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा करती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा आज राज्य के 24 जिलों में इस परिस्थिति के खिलाफ अपनी बात कहने के लिए उतरी थी।
एजेंसियां अपने से कुछ नहीं करती हैं
वहीं उन्होंने कहा कि अजीब विडंबना है कि चुनाव आयोग, इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट, सीबीआई आदि ये सारे संवैधानिक संस्था है। लेकिन यह एजेंसियां अपने से कुछ नहीं करती हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता खासकर गोड्डा के सांसद को कोई कार्रवाई होने के पूर्व ही पता चल जाता है। संविधान में ऐसी कौन सी व्यवस्था बनाई गई है, जो देश के एक सांसद को केंद्रीय एजेंसी क्या करेगी उसके fact-finding क्या है उन्हें पता चल जाता है।
राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास
श्री भट्टाचार्या ने कहा कि सांसद को किसने बता दिया कि पहला और दूसरा विकेट गिर गया है. भाजपा राजनीतिक लड़ाई नहीं कर पा रही है तो सरकार को अस्थिर करने के लिये नये-नये हथकंडे अपना रही है. इस तरह की बातें कहीं न कहीं राज्य के संघीय ढांचे को तोड़ने का प्रयास हो रहा है। लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।