[Team insider] जेएमएम के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय में वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोबिन हेंब्रम हमारे क्षेत्र में पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं। विपक्ष से मिलकर और गुरु जी का फोटो लगाकर जनसभा कर रहे हैं और 1932 की खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति को लेकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
मीटिंग में लोबिन हेंब्रम नहीं थे
वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों के दल में जिस किसी विधायक को जिस विभाग पर बोलना होता है। इस पर बैठक होता है और इस बैठक में तय किया जाता है, कि कौन विधायक किस पर बोलेगा। हमलोगों ने जब की बैठक उस मीटिंग में लोबिन हेंब्रम नहीं थे। उसके बाद उन्होंने बोला कि हमें नहीं बोलने दिया। क्या हम आसन पर बैठे थे पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर जब भी कोई भी पीठासीन पदाधिकारी आसन पर बैठता है तो सबको एक नजर से देखना पड़ता है।
सरकार के खिलाफ बातें करना निंदनीय है
वहीं जामा विधायक सीता सोरेन के राजभवन जाने के सवाल पर कहा कि वह भी अपनी बात पार्टी के अंदर रख सकती थी, लेकिन पार्टी के बाहर जाकर राजभवन में जाकर राज्यपाल से मिलना सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ बातें करना। बिल्कुल ही निंदनीय है। आम्रपाली का मुद्दा उठाना कोई बुरा बात नहीं है। ऐसे पाली और भी हैं। उन पर क्यों नहीं बात उठाया जाता है अवैध उत्खनन को लेकर जो बातें उठाई जा रही है। उसमें भी कहीं ना कहीं कुछ पैसे का लेनदेन की बातें यह सब जांच का विषय है।
लोबिन हेंब्रम एक माहौल को खराब कर रहे हैं और और लोगों को दोष दे रहे हैं। पुतला दहन कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह उचित नहीं है। पार्टी के अनुसार यह सही नहीं है। यह पार्टी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।