[Team insider] रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टला। बता दे कि रांची से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ के वक्त अचानक से जोरदार आवाज सुनाई दी। जिसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला
राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टला । सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर रांची से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट जब टेक ऑफ के लिए स्पीड पकड़ रही थी, उसी वक्त AC बंद हो गया और जोर की आवाज सुनाई दी। इसकी वजह से विमान में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। राहत की बात है कि पायलट ने बिना वक्त गंवाए टेकऑफ के प्लान को टाल दिया। फिलहाल विमान को बे (पार्किंग) में लाया गया है। सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है। विमान की जांच की जा रही।रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि विमान में टेक्निकल स्नैग हुआ है. इंडिगो की यह छोटी विमान थी।