[Team insider] खान सचिव पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने आईएएस पूजा सिंघल को नोटिस जारी कर 10 मई को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीए सुमन कुमार सिंह और अभिषेक झा से पूछताछ के दौरान ईडी को कई ऐसी अहम जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर अब ईडी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है।
राज्य सरकार निलंबित करने का फैसला ले सकती
गौरतलब है कि बीते 4 दिनों की कार्रवाई में ईडी को कई ऐसी जानकारियां मिली हैं। वहीं ये खबर भी सामने आ रही है कि पूजा सिंघल को राज्य सरकार एक दो दिन में निलंबित करने का फैसला ले सकती है। संभव है कि 11 मई को कैबिनेट की होनेवाली बैठक से पहले इस पर निर्णय ले लिया जा सकता है।
सुमन कुमार और अभिषेक झा से पूछताछ जारी
पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने 8 मई को छापेमारी की और इस दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे है। इस दौरान सीए सुमन कुमार के घर से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। इसके अलावा उसके दफ्तर से भी लगभग 30 लाख रुपये मिले थे। जबकि लगभग सवा करोड़ की राशि अन्य ठिकानों से बरामद की गयी। इस तरह से ईडी ने अब तक इस मामल में 19.31करोड़ रुपये की बरामदगी कर ली है। इसके बाद सुमन कुमार और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ जारी है।