[ Team Insider] विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो सदन के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे नजर आए। सत्र के दौरान लगातार लंबोदर महतो सरकार से अपनी मानगो को लेकर धरना देते नजर आए। 1932 खतियान को लेकर लगातार सदन में इस मुद्दे को रखा। वही सत्र के आखरी दिन भी 1932 खतियान की मांग को लेकर हाथों में तख्ती लेकर सदन के बाहर बैठे नजर आए।
सड़क पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन
उन्होंने कहा 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के मुद्दे को लगातार सदन में रखा है । उन्होंने सरकार कहा 1932 के खतियान या खतियान आधारित स्थानीय नीति कि मांग को लेकर लगातार कायम है और आगे भी रहंगे । वही अपनी मांग को लेकर अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे ।14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है और इस अवसर पर हमलोग लाखों की संख्या में जेल भरो अभियान चलाएंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे और सरकार को बाध्य करेंगे।