[Team insider] रांची पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो महिलाओं खासकर लड़कियों को निशाना बनाता था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मोबाइल छीनने वाले इस गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि कांके, पिठौरिया, आसपास के इलाकों के साथ-साथ रामगढ़ जैसे पड़ोसी जिलों में भी अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर वापस आ जाया करते हैं।
सुनसान इलाके से जा रही महिलाओं और लड़कियों को करते हैं टारगेट
पिछले डेढ़ 2 माह से युवकों की एक टोली मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुनसान इलाके से जा रही महिलाओं और कॉलेज की लड़कियों को टारगेट कर उनका मोबाइल छीन लेता था और फिर उसे उन्होंने दाम में बेच कर उस पैसे से डेंड्राइड गांजा और दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन किया करता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चिंतन किए हुए 6 मोबाइल सेट को भी बरामद किया है। नौशाद आलम की माने तो हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है।
नशे की लत में आकर अपराध की दुनिया में रख रहे कदम
वहीं इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा हैं जो नशे और दूसरे गलत सोहबत में पड़कर अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं। ऐसे में समाज के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में सभा कर बैठक कर सेमिनार आयोजित कर उन्हें अपराध की दलदल में फंसने से बचाया जा सकता है।