[Team Insider] एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन की ओर से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में किया गया। आयोजित इस कैंप में 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के संपन्न परिवार के बच्चों सहित स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को भी शामिल किया गया है।
कैंप पूरी तरह से निशुल्क
कैंप में शामिल सभी बच्चों की उम्र 4 से 12 रखी गई है। 15 दिनों तक चलने वाली इस कैंप में बॉडी फिटनेस संगीत खेल और व्यायाम के अलावा अन्य एक्टिविटी के बारे में जानकारी देते हुए सिखाया जाता है। इस कैम्प की सबसे खास बात है कि स्लम एवम आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के बच्चों को पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है। सभी बच्चों को पोशाक और प्रतिदिन नाश्ता दी जाती है।
पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जायेगा
वहीं 15 दिन के इस सम्मर कैम्प में 1 दिन सभी बच्चों को शहर के किसी एक पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाता है। वही कैंप के अंतिम दिन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। साथ ही एसोसिएशन का यह प्रयास रहता है कि जो बच्चे किसी एक्टिविटी में आगे बढ़ना चाहते हैं। तो उन्हें एक स्टेज भी प्रदान की जाती है एसोसिएशन का उद्देश्य है की बच्चों के अंदर की कला को कैंप माध्यम से उन्हें निखारा जाए। ताकि भविष्य में वे भी कुछ बेहतर कर सकें।