[Team insider] झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में रांची जिला के चार प्रखंडों में कुल 1398 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन चार प्रखंडों में बुण्डू, राहे, सोनाहातु व तमाड़ प्रखंड शामिल हैं। यदि पदवार बात करें तो चारों प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य के लिए 44 नामांकन किये गये, जिनमें 14 महिला व 30 पुरुष शामिल हैं।
29 अप्रैल को किया जाएगा चुनाव चिन्ह का आवंटन
पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 190 नामांकन किये गये जिनमें 106 महिलाएं व 84 पुरुष शामिल हैं। मुखिया पद के लिए 285 नामांकन किये गये जिनमें 157 महिला व 128 पुरुष शामिल हैं। पंचायत सदस्य के लिए कुल 879 नामांकन किये गये जिनमें 554 महिलाएं व 325 अन्य शामिल हैं। ज्ञात हो कि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और 27 अप्रैल तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धरित है। नाम वापसी के उपरांत 29 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। पहले चरण के लिए 14 मई को मतदान व 17 मई को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।