[Team insider] पंचायत चुनाव के पहले चरण में 6,231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं, 707 सीटों पर किसी प्रत्याशी की ओर से नामांकन किये जाने की वजह से सीटें खाली रह जायेंगी। ग्राम पंचायत सदस्य के 691, मुखिया के छह, पंचायत समिति सदस्य के नौ व जिला परिषद सदस्य के एक सीट पर किसी भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों सह उपायुक्तों को निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया है। मतदान के दिन सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है। आयोग सभी जिला प्रशासन व राज्य सरकार से लगातार समन्वय बना कर मतदान कराने के लिए काम कर रहा है।
आचार संहिता उल्लंघन से को लेकर की जा रही है मॉनीटरिंग
आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की लगातार मॉनीटरिंग कर कार्रवाई भी की जा रही है। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस मुख्यालय की ओर से 32 हजार फोर्स लगाये गये हैं। एसपी को पुलिस मुख्यालय स्तर से फोर्स उपलब्ध करा दी गयी है। इनमें 200 कंपनी जिला सशस्त्र पुलिस बल, 40 जैप की इको कंपनी, होमगार्ड के जवान व लाठी बल हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों तक पहुंचने के लिए अलग से निर्देश दिये गये हैं।
126 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है
वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान से पहले नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने और बूथों के आसपास के इलाके को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने प्रभाव क्षेत्र में लेने के लिए 126 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है। सीआरपीएफ ने झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल के साथ नक्सलियों की गतिविधियों वाले इलाकों में अभियान की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को राज्य के 72 प्रखंडों के 1,127 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रचार का भोंपू शांत हो गया।
सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे
13 मई को प्रत्याशी सिर्फ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। 14 मई को मतदान होगा। सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे। चुनाव में कुल 52,22,815 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 14,079 मतदान केंद्रों बनाये गये हैं। रांची के चार प्रखंड बुंडू, राहे, सोनाहातू व तमाड़ में मतदान होगा।