[Team insider] त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया। पहले चरण 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक वोटिंग हुई। चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 52,22,815 है. विभिन्न पदों के लिए 30,221 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 14 हजार 79 मतदान केंद्र बनाए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के रांची ऑफिस से मतदान को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने की पूरी तैयारी थी। पंचायत चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है। सिर्फ गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड में जामाबाद स्थित बूथ संख्या 32 में 2 उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। इससे पहले एक अन्य पंचायत के मतदान केंद्र पर पत्थरबाजी हुई होने की सूचना है।
70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि चतरा और बोकारो जिले के एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में मतपत्रों में त्रुटि के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया। दूसरे चरण का 19 मई, तीसरे चरण का 24 मई और अंतिम चरण का चुनाव 27 मई को चुनाव होगा। जब से झारखंड का गठन हुआ है तब से ये तीसरा पंचायत चुनाव है। इस बार बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जा रहा है।
बैलेट पेपर का किया जा रहा है इस्तेमाल
पंचायत चुनाव में इस बार चार रंगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। चार अलग-अलग पदों पर पंचायत प्रतिनिधि निवर्चित होंगे। इसमें सफेद, गुलाबी, हरा और पीले रंग के बैलेट पेपर को शामिल किया गया है। सफेद बैलेट पेपर वार्ड सदस्य के लिए, गुलाबी बैलेट पेपर मुखिया के लिए, हरे रंग का बैलेट पेपर पंचायत समिति सदस्य के लिए और पीले रंग का बैलेट पेपर का इस्तेमाल जिला परिषद सदस्य चुनने के लिए किया जा रहा है।