[Team Insider] गर्मी के दस्तक देते ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में जल संकट शुरू हो जाता है । बता दें कि ड्राई जोन में आने वाले हरमू हाउसिंग कॉलोनी का बड़ा हिस्सा यह संकट झेलता है। गर्मी के दिनों में यहां के अधिकतर घरों की बोरिंग फेल हो जाती है । हर साल गर्मी के मौसम में इस क्षेत्र में 50 जगहों पर टैंकर से पानी बांटा जाता है । लेकिन इस पानी की समस्या से जूझता हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों ने एक मिसाल कायम की है।
40 घरो में बना हुआ है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
गर्मी के मौसम में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी की होती है। पूरी गर्मी लोगों को इस संकट से जूझना पड़ता है। लेकिन इस मामले में राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी रोल मॉडल बन चुका। दरअसल इस कॉलोनी के लोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग वर्षा जल संरक्षण कर पानी की समस्या से एक हद तक निजात पा चुके हैं। इस कॉलोनी में 40 घर है। और हर घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना हुआ है। यही वजह है कि इस कॉलोनी के घरों की बोरिंग कभी नहीं सूखती है।
टैंकर के पानी पर ही आश्रित हो जाते हैं लोग
राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी, गंगा नगर, विद्या नगर, यमुनानगर ये सभी ड्राई जोन में शामिल है। जहां गर्मी दस्तक के साथ ही बोरवेल जवाब देना लगता है । और लोग नगर निगम के पानी के टैंकर पर ही आश्रित हो जाते हैं। वहीं पार्षद अरुण कुमार झा ने बताया कि शहर में सबसे अधिक जल संकट हरमू हाउसिंग कॉलोनी में होता है। हर साल गर्मी के मौसम में 50 जगहों पर टैंकर से पानी बांटा जाता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमने इस मोहल्ले में एक टैंकर पानी भी नहीं बांटा है।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करवाएं : नगर निगम
नगर निगम ने भी शहरवासियों से अपील की है। कि वह अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करवाएं। जिससे बरसात के मौसम में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की मदद से ही पानी का लेवल ठीक हो सके। नहीं तो गर्मियों के मौसम में और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।