[Team Insider] राजधानी रांची में भीषण गर्मी के बीच लोड शैडिंग की समस्या बढ़ती जा रही है। लगातार बिजली की इस समस्या से राजधानीवासी परेशान है। वही राजधानी रांची के कई इलाकों में शुक्रवार को बिजली गुल रही। रातू रोड, हेहल ,आईटीआई बस स्टैंड ,बारियातू ,हाउसिंग कॉलोनी, लालू खटाल एरिया, जैसे इलाको में दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। वहीं राजधानी के कुछ इलाकों में कई-कई घंटे बिजली गायब रहने से स्थानीय लोग परेशान रहे।
2 से 3 घंटे तक बिजली गुल
वही रांची के पिस्का मोड़ इलाके की बात करें तो शुक्रवार को पूरे इलाके में करीब 2 से 3 घंटे तक बिजली नहीं रही। जिसे लेकर इस इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान रहे। एक तरफ पानी और अन्य सुविधाओं के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है तो दूसरी ओर घंटो बिजली नहीं रहने से भी लोग परेसान है ।
गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही
बता दें कि राजधानी रांची में बिजली खपत की बात करें तो सामान्य दिनों में प्रतिदिन 250 से 300 मेगा वाट बिजली की खपत होती है। लेकिन बढ़ती गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। जिस वजह से विभिन्न इलाकों में लोड शेडिंग की समस्या आम हो गई है।स्थानीय लोग सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं।