[Team insider] पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले पांच दिन में चौथी बढ़ोतरी की गई है। आज यानी शनिवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए/लीटर और डीजल 89.87 रुपए/लीटर मिल रहा है। इससे पहले, 22, 23 और 25 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
राजधानी रांची में पेट्रोल 100 के पार
वहीं रांची में आज पेट्रोल 101.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.91 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। धनबाद में पेट्रोल की कीमत 101.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं रांची में आज पेट्रोल 101.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.91 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. कोडरमा में आज पेट्रोल की कीमत 102.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बात की जाए तो पिछले 137 दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थीं।
22 मार्च से अब तक रसोई गैस और CNG-PNG के दाम बढ़ाए जा चुके हैं, तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।