[Team Insider] खूंटी पुलिस ने बाइक लूट कांड में शामिल सभी 5 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बता दे तोरपा थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाके से तोरपा रनियां पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल नुमा लाइटर, लूट में प्रयुक्त एक बाइक समेत कुल 3 बाइक एवं 5 मोबाइल बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
सघन छापामारी कर पुलिस ने अपराधी की किया गिरफ्तार
तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस ब्रीफ में बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर लूट कांड के अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु तोरपा और रनियां पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी। तकनीकी सहायता से सघन छापामारी के क्रम में लूटकांड के अपराधी फूलचंद गंझू, शिवशंकर कुमार, संजय महतो, नरेंद्र कुमार उर्फ बॉबी और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया। जिसमे चार आरोपी खूंटी थाना क्षेत्र के है और एक आरोपी पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला है।
क्या है मामला
बता दें कि राजेन्द्र महतो ने 3 अप्रैल 2022 को तोरपा थाना में बाइक लूट का लिखित मामला दर्ज कराया था। इसी आलोक में खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा एसडीपीओ की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और तोरपा तथा रनियां पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाकर बाइक लूटकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक अपराधी फूलचंद गंझू का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में खूंटी थाना क्षेत्र के रेवा में हुए लूटकांड में भी इनकी संलिप्तता रही है।