[Team Insider] आईएस पूजा सिंघल को लेकर हर दिन नए- नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आइएएस पूजा सिंघल मामले में ईडी की कार्रवाई अब तेज हो गयी है। वही ईडी लगातार पूजा सिंघल और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है।
डीएमओ से इडी की पूछताछ
आइएएस पूजा सिंघल मामले में सोमवार को दुमका और पाकुड़ के डीएमओ से इडी पूछताछ कर रही है। वही दोनों अधिकारी सुबह 11:15 बजे इडी कार्यालय पहुंचे। थोड़ी ही देर में साहिबगंज के डीएमओ इडी ऑफिस पहुंचेंगे। इडी ने पूजा सिंघल प्रकरण मामले में साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका के डीएमओ को समन जारी किया था। इडी फिलहाल दुमका और पाकुड़ के डीएमओ से फिलहाल पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों ने पूजा सिंघल को पैसे पहुंचाए
बता दें कि ईडी की जांच में यह बात आयी है कि डीएमओ स्तर के अधिकारियों ने पूजा सिंघल को पैसे पहुंचाए थे। ये पैसे बड़े लोगों तक भी पहुंचने थे। जांच में आए तथ्यों के बाद इडी ने संताल इलाके के साहिबगंज, पलामू और दुमका के डीएमओ को समन किया था। पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने स्वीकार किया था कि पैसों का बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का है। वहीं उसने यह भी कबूला था कि पूजा सिंघल के कहने पर यह पैसे अलग अलग जगहों से रिसीव किए गए थे। मालूम हो कि इडी के छापे में सुमन कुमार के ठिकाने से 17 करोड़ से अधिक नकदी बरामद हुआ था।