[Team Insider] रामनवमी को लेकर पुरे राज्य में धूम है। रविवार को राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा। बात करें तो पिछले 2 सालों से कोरोना से जहां सारे त्योहारों का रंग फीका पड़ गया था। वहीं इस बार राज्य सरकार के अनुमति मिलने के बाद 2 साल के बाद रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसे लेकर पूरी तयारिया हो चुकी है । बता दें रामनवमी पर शोभायात्रा 3:00 बजे से निकाली जाएगी। वहीं शहर के सारे मंदिरों को सजाया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शनिवार रात निकली गई झांकीया
रामनवमी पर्व को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बना हुआ है। चारों ओर जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे हैं। बात करे राजधानी रांची की तो शनिवार की रात रांची में रामनवमी पर बहुत सारी झांकीया ढोल बाजे के साथ निकाली गई। इस झांकी में बच्चों के द्वारा श्री राम और हनुमान के बाल रूप को भी दिखाया गया । वही हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
अखाड़ा और शो प्रतियोगिता का आयोजन
वही लोहरदगा में भी रामनवमी को लेकर अखाड़ा और शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम बजरंगबली की पूजा आरती की गई। इसके बाद कार्यक्रम हुआ। अखाड़े के लोगों ने अस्त्र-शस्त्र चालन और वादन का जौहर दिखाया। तलवारबाजी, कला लाठि चालन का प्रदर्शन किया गया।वादन प्रतियोगिता में ताशा एवं ड्रम बजाकर प्रतिभागियों ने लोगों में उत्साह भर दिया।
रामनवमी त्योहार को लेकर लोगों में एक अलग का उत्साह देखने को मिल रहा हैं। जहां बच्चे – बूढ़े सभी के लबों पर जय श्री राम का नाम है। पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान है।