[Team insider] रांची के कांके डैम के पास बने अर्बन हार्ट के कैम्पस में भीषण आग लगने से कैम्प्स के गोदाम में रखे लाखो रुपया के पाइप जल कर खाक हो गया। रांची नगर निगम के तहत सीवरेज ड्रेनेज का कार्य एलसी इंफ्रा के द्वारा की जा रही है। आग लगने से DWC PVC पाइप जलने से लगभग 32 लाख का हुआ नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।
एटीएम के अंदर रखे लाखों रुपए जलकर खाक
वहीं हटिया स्टेशन के बाहर स्थित एसबीआई के एटीएम में ग्राहक के द्वारापैसे निकलने के दौरान लगी आग से अचानक स्टेशन के पास अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इस अगलगी की वजह से एटीएम के अंदर रखे लाखों रुपए जलकर खाक हो गए।
आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई
दरसल जीआरपी के जवान एटीएम से पैसे निकालने स्टेशन के बाहर स्थित एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे 9 हज़ार रुपए निकालने के बाद जीआरपी जवान फिर से 9 हज़ार रुपए एटीएम से निकालने का प्रयास कर रहे थे। तभी एटीएम के एसी में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद आग की लपटे उठने लगी। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।