[Team insider] निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। ईडी ने 5 दिनों का रिमांड मांगा था, कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड दिया। बता दें कि शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म हो रही थी। जिसे लेकर पूजा सिंघल की अदालत में पेशी को लेकर ईडी की टीम ईडी की विशेष अदालत में पेश करने को लेकर पूजा सिंघल को अपने साथ पहुंची थी।
करीब आधे घंटे तक पूजा सिंघल कोर्ट के अंदर रहीं
पांच दिनों के बाद पूजा सिंघल को ईडी कार्यलय से बाहर निकाला गया। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट नें पेश किया गया। करीब आधे घंटे तक पूजा सिंघल कोर्ट के अंदर रहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल की रिमांड अवधि बढ़ाने को लेकर ईडी न्यायालय में अर्जी देगी ताकि साहेबगंज के खनन पदाधिकारी के समक्ष पूजा सिंघल और साहेबगंज डीएमओ को आमने सामने रखकर पूछताछ की जा सके।
सुमन को लगातार तीसरी बार रिमांड पर लिया गया
सुमन कुमार सिंह भी ईडी की विशेष कोर्ट के लिए रवाना हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच सुमन को भी ईडी अदालत में पेशी को लेकर ले जाया गया। बता दें की सुमन को लगातार तीसरी बार रिमांड पर लिया गया था और उनकी रिमांड अवधि एआज खत्म हो रही थी जिस कारण एआज पेशी के लिए अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया और सीए सुमन कुमार जेल भेजे गए