[Team insider] देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसे मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने संज्ञान लिया, 26 अप्रैल को होगी मामले पर विस्तृत सुनवाई। इस संबंध में 2011 में हाईकोर्ट में बबलू कुमार ने याचिका दायर की थी। दायर याचिका में रोपवे बनानेवाली कंपनी, पर्यटन सचिव और अन्य के खिलाफ रोपवे परियोजना के कार्यादेश देने में मनचाही कंपनी को ठेका देने और पूरे मामले की सीबीआइ जांच का आग्रह किया गया था।
रेस्क्यू के दौरान ट्रॉली से गिरी 1 और महिला
अबतक दुर्घटना स्थल से 46 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है। वहीं 3 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। इस बीच त्रिकुटा की पहाड़ी पर हो रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक महिला ट्रॉली से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई, वहीं उस महिला का नाम शोभा देवी बताया जा रहा है।
परिजनों ने किया सड़क जाम
वहीं मंगलवार को रेस्क्यू कर निकालने के दौरान सोमवार को राकेश कुमार का सेफ्टी बेल्ट टूटने से गिरने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर मंगलवार को दुमका -देवघर त्रिकुटी के समीप राकेश कुमार के परिजनों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि लापरवाही से राकेश कुमार की मौत हुई है। वहीं सेना के जवान को कोर्ट मार्शल करनी चाहिए। मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं परिजन।