[Team insider] पूजा सिंघल मामले में प्रत्येक दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं दरअसल अब कई डीएमओ से अब पूछताछ की रही थी जा रही है। इसी कड़ी में साहिबगंज डीएम अभिषेक कुमार शुक्रवार को वीडियो ऑफिस पहुंचे बता दें कि 16 मई को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था लेकिन डीएम ऑफ़ विभूति कुमार ने निजी कारणों का हवाला देते हुए नहीं पहुंचे थे। साहेबगंज डीएमओ विभूति कुमार पर आईएएस पूजा सिंघल तक रुपये पहुंचाने का आरोप है। साथ ही पंकज मिश्रा समेत कई अन्य को डीएमओ विभूति कुमार ने खनन पट्टा देने का भी आरोप है।
ईडी के पूछताछ में कई नये राज खुल सकते हैं
ईडी के पूछताछ में कई नये राज खुल सकते हैं। मालूम हो कि आइएएस पूजा सिंघल के फंसने के बाद राज्य के कई डीएमओ से पूछताछ हो रही है। इधऱ, पूजा सिंघल व उनके सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है। जाहिर है आज फिर दोनों में अदालत में पेश किया जा जाएगा। माना जा रहा है कि ईडी फिर से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।
चार साल से साहेबगंज में डेरा जमाये डीएमओ विभूति कुमार
साहेबगंज डीएमओ विभूति कुमार पिछले चार साल से उसी पद पर साहेबगंज में डेरा जमाये है। पंकज मिश्रा के काफी करीबी बताये जाते हैं। सीमावर्ती जिला साहेबगंज में अवैध उत्खनन के बदले बड़ी राशि वसूली जाती है। उसका एक बड़ा हिस्सा बड़े अधिकारियों तक पहुंचता है। साहेबगंज में पत्थर खनन को लेकर सबसे अधिक वसूली होती है। साहेबगंज डीएमओ कार्यालय और घर पर बड़े बड़े पत्थर व्यवसायियों का जमावड़ा रहता है। ईडी इन सभी से आरोपों को लेकर सवाल करने वाली है।