[Team insider] अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ED) की पूछताछ जारी है। ईडी ने साहिबगंज डीएमओ विभूति को 14 मई को समन किया था, जिसके बाद सोमवार सुबह ईडी ऑफिस पहुंचे। वहीं ईडी ऑफिस में डीएमओ विभूति से पूछताछ की जा रही है। ईडी खनन मामले में साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार से कई अहम जानकारियां मिल सकती है। ईडी ने पूछताछ के लिए साहिबगंज डीएमओ को समन जारी किया था, जिसमें निजी कारणों का हवाला दिया था और बताया था कि बेटी की शादी है जिसकी वजह से बीस मई के बाद उपस्थित हो सकेंगे।
साहेबगंज डीएमओ पर अपराधिक षड़यंत्र जैसे मामले है दर्ज
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके करीबी सीए सुमन कुमार, पति अभिषेक झा, पाकुड़ और दुमका के डीएमओ से पूछताछ के दौरान कई सफेदपोशों तक पैसों के लेनदेन की जानकारी मिली है। वहीं अब ईड़ी की निगाहे साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार पर है। ईडी के तरफ से पूछताछ के लिये नोटिस भेजा गया था। हालांकि निजी कारणों से अभी तक ईडी के सामने उपस्थित नही हो सके थे।
पिछले चार साल से उसी पद पर डेरा जमाये हैं विभूति
साहेबगंज डीएमओ विभूति कुमार पिछले चार साल से उसी पद पर साहेबगंज में डेरा जमाये हैं। पंकज मिश्रा के काफी करीबी बताये जाते है। सीमावर्ती जिला साहेबगंज में अवैध उत्खनन के बदले बड़ी राशि वसूली जाती है, और उसका एक बड़ा हिस्सा बड़े अधिकारियों तक पहुंचता है। साहेबगंज में पत्थर खनन को लेकर सबसे अधिक वसूली होती है। साहेबगंज डीएमओ कार्यालय और घर पर बड़े बड़े पत्थर व्यवसायियों का जमावड़ा रहता है। ईडी इन सभी से आरोपों को लेकर सवाल करने वाली है।