[Team Insider] राज्य के कई इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जहां हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रही है। वही ताजा मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के बारूकांडे जंगल का है। जहां हाथियों के झुंड ने गाँव में घुस कर उत्पाद मचाया । वही हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला।
हाथी ने एक को रौंदा
बता दें कि घटना मंगलवार का है। जहां हाथियों का झुंड गांव में घुसकर उत्पात मचाने लगा । मिली जानकारी के अनुसार मृतक लबोंधन मुंडा बरलांगा टोला का निवासी हॅई । वही उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हाथियों के झुंड गांव के पास पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया। उसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति हाथी के करीब पहुंच गया। हाथी ने उसे जमीन पर पटक कर पैरों से रौंद दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश
वहीं बुधवार सुबह तमाड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। जहां ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जबकि इसके लिए वॉच टावर लगाया जाए। ताकि हाथियों से बचाव हो सके।
हाथियों ने 9 क्विंटल अनाज किया बरबाद
वही हाथियों के आतंक का एक दूसरा मामला अनगड़ा के नवागढ़ पंचायत के ओबर गांव के टोला का है । जहां दो हाथियों ने गांव में आतंक मचा दिया। हाथी ने गांव में घुसकर एक घर को तोड़ दिया। वही 9 क्विंटल अनाज खा गए। बता दे यह मामला सोमवार की रात 12:00 बजे का है। जब दो हाथी घर की दीवार तोड़ कर घर में रखे सारे अनाज बरबाद कर दिया । वही घर में उपस्थित पोबी देवी नामक युवती अपने बच्चे को लेकर छत के कोने में छिपकर जान बचाई। वही इस हादसे से परिवार के सभी सदस्यों ने जागकर रात बिताई।