[Team Insider] झारखंड के अलग-अलग जिलों में हाथियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है । जहां हाथियों का झुंड गांव में घुसकर उत्पात मचाता है। वहीं कई फसलों को भी बर्बाद कर देता है और कई घरों को भी नुकसान पहुंचाता है । दिन हो या रात किसी ना किसी गांव में हाथियों का झुंड पहुंच जाता है ।
ग्रामीणों ने हुकारी देकर हाथियों को निकालने का किया प्रयास
ताजा मामला सोनाहातु तेलवादिह पंचायत के सोमदिह गांव का है । जहां गांव में हाथियों का झुंड घुस आया । हाथियों के झुंड को देखते ही ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया। जहां ग्रामीणों ने हुकारी देकर हाथियों को निकालने का प्रयास किया। बता दे कि हाथी की लड़ाई ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बनता जा रहा है। हाथियों के झुंड से ग्रामीण काफी परेशान है क्योंकि उन्हें भी नहीं मालूम होता कि यह किस समय गांव में घुसकर उत्पाद मचा देंगे जिससे लोगों में एक भय बना रहता है और लोग हाथियों से बचाव के लिए रतजगा करने को मजबूर रहते हैं