[Team insider] राजधानी रांची से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राडहा पंचायत की दरहा कोचा, जहां सालों भर पानी की दिक्कत होती है। लेकिन गर्मी शुरू होते ही नारकीय जीवन जीने को यहां के लोग मजबूर है। क्या बड़े, क्या छोटे सुबह होते ही सभी पानी की तलाश में जुट जाते हैं। घर से डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक डोभा है, जहां से सभी लोग वहां से पानी लाते हैं। लेकिन अभी तो गर्मी ने दस्तक ही दी है और पानी की समस्या उत्पन्न हो गया है।
मई-जून आते ही सूख जाता है डोभा का पानी
वहीं मई-जून आते-आते डोभा का पानी भी सूख जाता है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशान होना पड़ता हैं। लोगों ने बताया कि आज से 12 से 15 साल पहले एक चापाकल सरकार के द्वारा लगाया गया था लेकिन 1 साल के बाद ही वह खराब पड़ा है।
कोई भी माता-पिता नहीं करना चाहते अपनी बेटी की शादी
यहां के लोग कहते हैं कि जब चुनाव आता है तब नेता और प्रतिनिधि आकर बहुत सारे वादे करते हैं। लेकिन इन यहां के लोग को सुविधा आज तक नहीं दिला पाए हैं। लोगों ने कहा कि यहां पानी की बहुत जरूरत है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी माता-पिता अपने बेटी की शादी इस गांव में इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि कोसों दूरे पैदल चलकर अपने सिर पानी लाना पड़ता है। गांव में पानी की समस्या की वजह यह रहने वाले युवकों की शादी नहीं पा रही है।