[Team insider] रांची के बेड़ो प्रखंड में मुलभुत सुविधा को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी आवासीय विद्यालय बारीडीह बेड़ो के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय के मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर विधालय के गेट के सामने रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर धरने में बैठ गये।
स्कूल में खाने-पीने और रहने नहीं है सुविधा
छात्रों ने बतया की स्कूल में खाने-पीने की सुविधा की कमी है। रहने की भी सही व्यवस्था नहीं है। स्कुल में मात्र 12 बेंच है। इधर स्कुल के प्रार्चाय ने कहा कि सरकार से जो भी सुविधा दी गई है, वो सारी सुविधाएं दी गई है।