[Team Insider] राजधानी रांची के सबसे बड़े न्यूक्लियस मॉल की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। इस बार इस मॉल के वॉशरूम में मंगलवार की सुबह एक युवक बेसुध पाया गया है। जिसे सफाई कर्मियों ने देखकर पहले तो समझा कि किसी का शव है। यह सोचकर लालपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। लेकिन इसी बीच युवक खड़ा हो गया।
छानबीन में जुटी पुलिस
युवक के होश में आने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि मॉल के वॉशरूम में रात भर युवक पड़ रहा है और प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे यही पता चलता है कि रात में मॉल में कौन है और कौन नहीं। इसकी जांच भी प्रबंधन के द्वारा नहीं ली जाती है।
पहले भी न्यूक्लियस मॉल में हो चुकी दुर्घटना
हद तो तब हो गई जब युवक के दो दोस्त उससे रात भर खोजते रहे और फिर उन्हें भी मॉल के गार्ड द्वारा बंधक बना लिया गया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मुक्त कराया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।इससे पहले भी न्यूक्लियस मॉल में दुर्घटना हो चुकी है बावजूद इसके मॉल प्रबंधन अब तक नहीं चेता है।