[Team insider] साहिबगंज पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। जीरवाबाडी थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने साहिबगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके बाद टीम ने पेशेवर तरीके से सूचना को सत्यापित करते हुए जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मौके से 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया।
रात के समय चलाती थी देह व्यापार की धंधा
हालांकि एक व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहा। इस संबंध में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि गिरफ्तार चारों महिला साहिबगंज शहर से बाहर की है। जो रात के समय साहिबगंज में अवैध देह व्यापार की धंधा चलाती थी। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वही इस सेक्स रैकेट का बहुत जल्द खुलासा भी किया जाएगा।