[Team insider] सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला की रहनेवाली 28 वर्षीय युवती ने आदित्यपुर चूना भट्ठा निवासी दिलीप यादव के पुत्र संपत यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण लगाया। विरोध करने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से संपत यादव उसके साथ शादी का प्रलोभन व झांसा देकर हर दिन यौन शोषण करता था। मना करने के बाद भी शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था। जब वह गर्भवती हो गई, तब मजबूरन उसने अपने घर वालों को बताया, कि संपत यादव ने मुझे शादी करने की बात बोल कर ऐसा किया है।
तुम्हें जहां जाना है जाओ, मुझे किसी से डर नहीं
वहीं युवती ने जब संपत यादव पर शादी को लेकर दबाव बनाया तो उसने पेट में पल रहे बच्चे को नष्ट करने की धमकी दी। इस पर जब मैं सहमत नहीं हुई, तो उसने मेरे साथ मारपीट किया और यह कहते हुए धमकी दिया कि तुम्हें जहां जाना है जाओ मुझे किसी से डर नहीं है। एक दिन अचानक घर पर आया और जबरदस्ती दवा खिला दिया, मैं बेहोश होकर गिर गई। जब होश में आई तो मेरे प्राइवेट पार्ट से काफी खून बह रहा था और मेरे पेट में पल रहा बच्चा नष्ट हो गया।
महिला कोषांग से मुझे केस भटकाने के लिए बनाया दबाव
युवती ने बताया कि बीते 3 मई को आदित्यपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई मगर मेरी शिकायत दर्ज ना कर 7 मई शनिवार को महिला कोषांग प्रभारी प्रियंका भारती के पास भेज दिया गया। मगर महिला कोषांग से मुझे केस भटकाने के लिए दबाव बनाया गया। जिस पर मैं सहमत नहीं हूं। युवती ने भाजपा नेत्री दुर्गादास से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। भाजपा नेत्री सोमवार को युवती को लेकर पुनः थाने पहुंची और थाना प्रभारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं थाना प्रभारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। भाजपा नेत्री दुर्गादास ने बताया कि ऐसे मामले में पुलिस को गंभीरता दिखाने की जरूरत है। हरिजन युवती को इंसाफ मिलनी चाहिए।