[Team Insider] राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला बदला सा दिखा। बात करें रविवार की तो आज सुबह से राज्य के लगभग सारे जिलो में लगातार बारिश हो रही है। वही बात करे शनिवार की तो सुबह कोहरा और धुंध देखने को मिला । जहां राजधानी रांची की बात करें तो शहर कोहरे की चादर में लिपटा नज़र आया। इस वजह से लोगों को ठंड का भी ज्यादा एहसास हुआ। लेकिन दिन चढ़ते ही आसमान साफ होने से हल्की धूप देखने को मिली।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर देखने को मिल रहा है। जिस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है । बात करें 24 जनवरी की तो राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्ज की वर्षा हो सकती है और वही सुबह कोहरा और धुंध देखने को मिलेगा।
कैसा रहेगा तापमान
जानकारी के अनुसार झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश होने के आसार अगले 1 से 2 दिनों तक रहेंगे । इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है । मौसम पूर्वानुमान है कि 25 जनवरी तक बारिश होने के बाद उत्तर पश्चिम की दिशा से ठंडी हवा चलेगी और पारा 14 डिग्री तक पहुंच जाएगा फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।